नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ धनुष ने भेजा लीगल नोटिस, गुस्साईं एक्ट्रेस

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

साउथ की लेडी सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा को कौन नहीं जानता. अपनी जिंदगी के अनजाने पहलू कोलेकर नयनतारा जल्द ही आ रही हैं. नेटफ्लिक्स पर एक्ट्रेस की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. ट्रेलर में मेकर्स ने तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया गया था, जिससे दिक्कत खड़ी हो गई.

नयनतारा ने लिखा धनुष के नाम ओपन लेटर

फिल्म'नानुम राऊडी धान', साल 2015 में आई थी. इसमें नयनतारा ने विजय सेतुपति संग काम किया था. इसके प्रोड्यूसर फेमस साउथ एक्टर धनुष थे. नयनतारा कीडॉक्यूमेंट्री फिल्म के ट्रेलर में'नानुम राऊडी धान' के गाने और कुछ सीन्स का इस्तेमाल करने पर धनुष ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. इस बात का दावा खुद नयनतारा ने किया है. साथ ही उन्होंने धनुष के नाम एक लंबा ओपन लेटर भी लिखा है.

इस लेटर में नयनतारा ने बताया कि कैसे तमाम मुश्किलों को पार कर उन्होंने अपने पार्टनर और टीम संग मिलकरडॉक्यूमेंट्री तैयार की है. नयनतारा ने बताया कि वो लंबे वक्त से धनुष से 'नानुम राऊडी धान' के गानों और लीरिक्स का इस्तेमाल करने की अनुमति मांग रही थीं, लेकिन धनुष ने इसके लिए मना कर दिया था, जिससे एक्ट्रेस का दिल दुखा. इसके आगे नयनतारा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में 'नानुम राऊडी धान' के तीन सेकेंड गाने और विजुअल का इस्तेमाल करने पर उन्हें धनुष की टीम से लीगल नोटिस आया, जो उनके लिए बेहद शॉकिंग था.

Advertisement

धनुष ने नयनतारा को भेजा लीगल नोटिस

एक्ट्रेस ने अपने ओपन लेटर में लिखा, 'हम उन लाइन्स को पढ़कर चौंक गए थे जहां आपने कुछ वीडियो (3 सेकेंड की) के इस्तेमाल पर सवाल उठाया. वो वीडियो जो हमारे पर्सनल डिवाइस पर शूट की गई थीं और बीटीएस विजुअल्स थी, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर पब्लिक के बीच मौजूद है. आपने महज 3 सेकेंड के उस वीडियो के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की. ये आपके लिए बहुत नीचता भरी बात है और दिखाती है कि आपका कैरेक्टर कैसा है. काश आप वो इंसान होते जो आप ऑडियो लॉन्च के वक्त अपने बेचारे भोले फैंस को बनकर दिखाते हैं. आप जो बोलते हैं वो खुद बिल्कुलफॉलो नहीं करते. कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए तो नहीं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी नेटफ्लिक्सडॉक्यूमेंट्री की रिलीज का इंतजार सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरे ढेरों फैंस और शुभचिंतक भी कर रहे हैं. कोलैबोरेटर्स और फिल्मी दोस्तों के योगदान के साथ मिलकर हमने हर मुश्किल का सामना करते हुए इस फिल्म को तैयार किया है. वो नफरत आप इस फिल्म के बदले हमें दे रहे हैं, उससे मुझे और मेरे पार्टनर को ही नहीं बल्कि इस प्रोजेक्ट्स पर मेहनत करने वाले हर शख्स को फर्क पड़ता है.'

Advertisement

अपने लेटर ने नयनतारा ने ये दावा भी किया है कि पिछले दो सालों से वो और उनकी टीम धनुष से अपनी नेटफ्लिक्सडॉक्यूमेंट्री के लिएNOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेने की कोशिश कर रही है. धनुष सेन में जवाब मिलने पर उन्होंने इस मामले को छोड़ना बेहतर समझा. ऐसे में उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को दोबारा एडिट करवाया और नए वर्जन को रिलीज करने का फैसला किया. नयनतारा की जिंदगी पर बनीडॉक्यूमेंट्री फिल्म 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें उनके लेडी सुपरस्टार बनने से लेकर टूटे रिश्तों और शादी की कहानी भी दिखाई जाएगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

झांसी आगजनी: जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित, 7 दिन में देगी रिपोर्ट

News Flash 16 नवंबर 2024

झांसी आगजनी: जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित, 7 दिन में देगी रिपोर्ट

Subscribe US Now